WFI का चुनाव 4 जुलाई को होगा, जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस को बनाया गया रिटर्निंग ऑफिसर

First Ever News Admin
2 Min Read

भारतीय कुश्ती संघ यानी WFI के चुनाव 4 जुलाई को होंगे, इसका ऐलान फेडरेशन ने सोमवार को किया। तो वहीं चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।rn

rn

इस साल मार्च में पूरा हो गया WFI अध्यक्ष का कार्यकालrn

दरअसल भारत के शीर्ष पहलवानों की तरफ से यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का इस साल मार्च में कार्यकाल पूरा हो गया। ये उनका तीसरा कार्यकाल था, वह 12 साल से इस पद पर थे। WFI ने पहले 7 मई को चुनाव की तारीख की घोषणा की थी, लेकिन खेल मंत्रालय ने इसे “अमान्य” घोषित किया rn

rn

30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था rn

पहलवानों से मीटिंग में खेल मंत्री ने 30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था। बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। वे लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे, इसलिए फेडरेशन के नियमों के अनुसार वे किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।rn

rn

कोच और रेफरी को हटाया गयाrn

तो वहीं एशियन चैंपियनशिप से एक कोच और 2 रेफरी को हटाने की खबर है। हटाए गए रेफरियों में से एक जगबीर सिंह ने बृजभूषण के खिलाफ बयान दिए थे। अंडर-23 और अंडर-17 कैटेगरी में एशियन चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 18 जून तक कजाकिस्तान में होना है।

rn

तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जगबीर सिंह के अलावा अंडर-17 टीम के कोच राजीव तोमर और रेफरी वीरेंद्र मलिक को भी एशियन चैंपियनशिप में नहीं भेजने का फैसला किया गया है। जगबीर के बयान को सरकार के खिलाफ माना गया। इसी तरह वीरेंद्र मलिक और राजीव दोनों बृजभूषण के करीबी हैं। इस कारण उनका नाम भी हटाया गया है। वीरेंद्र को 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान ग्लासगो में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार तक किया गया था।rn

rn

Share This Article