WhatsApp: 65 लाख इंडियन वॉट्सऐप अकाउंट्स बैन, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

First Ever News Admin
2 Min Read

इन्सटेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने मई 2023 में 65,08,000 अकाउंट बैन किए हैं। बता दें कि इनमें से 24,20,700 अकाउंट को कंपनी ने खुद बिना किसी शिकायत के बैन किया है। मई महीने में वॉट्सऐप (WhatsApp) को 3,912 शिकायते अकाउंट बैन के लिए मिली थी, जिसमें से कंपनी ने 297 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की है।rn

rn

हर महीने जारी करनी होती है सेफ्टी रिपोर्टrn

आपको बता दें कि नए IT रूल 2021 के बाद से सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है. इसी के चलते वॉट्सऐप (WhatsApp) ने मई महीने की रिपोर्ट जारी कर दी है और कंपनी ने 1 मई से लेकर 31 मई के बीच 65,08,000 अकाउंट बैन किए हैं।rn

rn

भारत में 500 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स rn

आपको बता दें कि भारत में वॉट्सऐप (WhatsApp) के 500 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी प्लेटफार्म को सेफ और सिक्योर बनाएं रखने के लिए हर महीने गलत तरह के अकाउंट को बैन कर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है। अप्रैल महीने में वॉट्सऐप ने भारत में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए थे।rn

rn

आपका अकाउंट का भी हो सकता है बैनrn

बता दें कि अगर आप भी वॉट्सऐप (WhatsApp) पर गलत चीजों में लिप्त हैं जैसे एब्यूज, एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट, फ्रॉड या अन्य कुछ भी तो कंपनी आपका अकाउंट का भी बैन कर सकती है।

rn

rn

Share This Article