First Ever News, WhatsApp Secure Feature: आज के समय में सोशल मीडिया पर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप सबसे पॉपुलर है, आपको बता दें कि व्हाट्सएप समय-समय पर नए फिचर्स लाता रहता है, ताकी यूजर्स को परेशानी ना हो। इसी कड़ी में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आया है। rn
rn
आपको बता दें कि इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट्स में लॉग इन करने का एक अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक से कर पाएंगे। तो वहीं पासवर्ड या दो-कारक एसएमएस प्रमाणीकरण की आवश्यकता के बिना, यूजर अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन के जरिए अपने व्हाट्सएप लॉग इन कर सकेंगे।rn
- तो लिए आपको बताते हैं इस फिचर के बारे में, और इस फीचर को कैसे एक्टिव करना है- rn
- इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप पर सेटिंग्स मेनू खोलकर pass Key मेनू को सिलेक्ट करें,rn
- इसके बाद आपको फिर pass Key को क्रिएट करना है,rn
- फिर एजुकेशनल पॉपअप पर जाएं, जो बताता है कि pass Key कैसे काम करती है,rn
- इसके बाद आपको कॉंटीन्यू पर क्लिक करना है,rn
- तो वहीं अब आपको Google पासवर्ड मैनेजर से एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे एक व्हाट्सएप pass Key सेट करने का अनुरोध किया जाएगा,rn
- अपने फोन पर स्क्रीन लॉक सुविधा का उपयोग कर लॉग इन करने के लिए, Continue और फिर स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें चुनें,rn
- इसके बाद अब आप अपने संदर्भ के लिए अपना व्हाट्सएप pass Key प्रदर्शित देख सकते हैं।
rn
pass Key लॉगिन क्रेडेंशियल हैrn
आपको बता दें कि पासकी (pass Key) एक नए प्रकार का लॉगिन क्रेडेंशियल है जो पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित और उपयोग में आसान है फिलहाल व्हाट्सएप के इस नए फीचर को सभी मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। rn
rn