Amitabh Bachchan बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है वे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उनको सदी के महानायक के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं जब एक्ट्रेस जिया खान ने 44 साल बड़े Amitabh Bachchan संग लिपलॉक किया था, तो बवाल मच गया था।
आपको बता दे की साल 2007 में फिल्म ‘निशब्द’ को लेकर अमिताभ बच्चन को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। खबरों के मुताबिक एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस Jiah Khan भी थी।
एक्ट्रेस ने लिपलॉक करके हंगामा मचा दिया था
तो चलिए आपको बताते है एक्ट्रेस जिया खान की 20 फरवरी को 36वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके विवादित लिपलॉक की कहानी। दरअसल जिया ने डेब्यू फिल्म में ही खुद से 44 साल बड़े अमिताभ बच्चन के साथ लिपलॉक करके हंगामा मचा दिया था। एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी है।
2013 में एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था
आपको बता दें कि फिल्म गजनी और नि:शब्द जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस जिया खान का फिल्मी करियर महज तीन साल का रहा। महज 18 साल की उम्र में जिया खान ने 44 साल बड़े अमिताभ बच्चन के साथ लिपलॉक किया था, जिस पर खूब बवाल मचा था। दरअसल इस फिल्म का नाम निशब्द था। आपको बता दें कि भले ही जिया के लिपलॉक पर खूब हंगामा मचा हो, लेकिन उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था। जिया खान का करियर अच्छा चल रहा था, जिसके बाद 2013 में एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था।
जिया खान एक्टिंग डेब्यू
आपको बता दें कि जिया खान का असली नाम नफीसा रिजवी खान था, तो वहीं न्यू यॉर्क में पली-बढ़ी जिया खान हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्हें बॉलीवुड पसंद था। फिर उन्होंने 2007 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से एक्टिंग डेब्यू किया, उस समय जिया खान 18 साल की थीं।