Yamaha ला रहा है अपनी एक शानदार Sport बाइक जो पहली नजर में ही आपको दीवाना बना देगी। वैसे तो स्पोर्ट्स बाइक की जब भी बात होती है सबसे पहला नाम KTM Apache का आता है। लेकिन अब यामाहा MT15 के अपनी खास जगह बनाने मार्किट में आ रही है। तो चलिए पको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Yamaha MT 15 Bike
आपको बता दे कि कंपनी द्वारा प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, यामाहा द्वारा सामने आए नए मॉडल Yamaha MT 15 Bike में बेहतरीन खूबियां दी गई है। तो चलिए आपको बताते हैं इस बाइकम के फिचर्स और कीमत के बारे में…
जानिए Yamaha MT 15 Bike का फाइनेंस प्लान
बता दें कि ऑनलाइन फाइनेसिंग प्लान मुहैया कराने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 21,000 रुपये है, तो बैंक आपको इस बाइक के लिए 1,69,103 रुपये का लोन दे सकता है। तो वहीं बैंक ऋण के लिए 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर निर्धारित करेगा।
इसी के हिसाब से ऋण लेने के बाद, आपको 21,000 रुपये की प्रारंभिक जमा राशि जमा करनी होगी, इसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 3 वर्षों के लिए 4,433 रुपये प्रति माह की मासिक किस्त देनी होगी।
जानिए Yamaha MT15 के फिचर्स
अगर फिचर्स की बात करें तो, Yamaha MT 15 Bike के नए मॉडल में आपको बेहद स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा। इस मॉडल में आपको एडजस्टेबल सीटे, डुअल डीआरएल के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और प्रोजेक्टर स्टाइल हेडलाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलेगे। इसके अलावा इस मॉडल में आपको अच्छा आईरिस ग्लास और हाई स्मोक मिलता है।
तो वहीं इसके अलावा, Yamaha MT 15 Bike में 155 सीसी सिलेडर इंजन द्वारा संचालित है। यह मॉडल लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आता है जो 10,000 आरपीएम प्रदान करता है। यह मॉडल 7500 आरपीएम पर 18.1 एचपी की पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल 56.87 किमी प्रति लीटर का माइलेज हासिल करेगा।
जानिए Yamaha MT 15 की कीमत के बारे में
बता दें कि Yamaha MT 15 Bike की कीमत के बारे में बात करें तो यामाहा MT-15 V2 की शुरुआती कीमत 1,65,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और रोड के बाद यह कीमत 1,65,400 रुपये होगी।