Himachal News: आसमानी आफत का कहर, कुल्लू में 30 सेकेंड में भरभराकर गिरी 7 इमारतें, Video..

First Ever News Admin
2 Min Read

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत का कहर देखने को मिला। आपको बता दें कि गुरुवार सुबह कुल्लू जिले में मात्र 30 सेकंड में ही 7 इमारतें गिर गईं। खबरों के अनुसार हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इन इमारतों को तीन दिन पहले ही खाली करवा लिया था। तो वहीं आसपास की 2-3 इमारतों पर अभी भी खतरा बना हुआ है। यहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

हिमाचल में आसमानी आफत का कहर, कुल्लू में 30 सेकेंड में भरभराकर गिरी 7 इमारतें, Video

24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत की खबर है। तो वहीं इनमें 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं।

Himachal Rain: कुल्लु, शिमला और सोलन में बुधवार से ही तेज बारिश हो रही है। इस बीच कुल्लू में आज सुबह 30 सेकेंड में 7 इमारतें गिर गईं। Himachal News, Himachal Pradesh, Monsoon Rainfall Update, Shimla Landslide, Kullu, Kullu News, Shimla, Himachal News

Himachal Rain: कुल्लु, शिमला और सोलन में बुधवार से ही तेज बारिश हो रही है। इस बीच कुल्लू में आज सुबह 30 सेकेंड में 7 इमारतें गिर गईं। Himachal News, Himachal Pradesh, Monsoon Rainfall Update, Shimla Landslide, Kullu, Kullu News, Shimla, Himachal News

rn

पूरे राज्य में अगले दो दिन तक रेड अलर्ट जारी rn

बता दें कि भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया है, तो वहीं मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही हिमाचल के 3 जिलों- शिमला, मंडी और सोलन में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।rn

rn

Share This Article