Malaika Arora Net Worth: बिना फिल्मों में काम किए ही 100 करोड़ की मालकिन है मलाइका अरोड़ा, जानिए कहां से कमाती है इतना पैसा

Admin
3 Min Read
Malaika Arora Net Worth: Malaika Arora is the owner of Rs 100 crores without working in films, know from where she earns so much money

Malaika Arora Net Worth: मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं बिना फिल्मों में काम किए ही 50 साल की मलाइका अरोड़ा 100 करोड़ की मालकिन है। अगर नहीं तो हम आपको आज Malaika Arora की Net Worth के बारे में बताने जा रहे है, इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे…

‘छैया छैया’ गाने से मिली पहचान

वैसे तो मलाइका अरोड़ा कई बार जिम या योग सेंटर के बाहर नजर आती हैं, औऱ इसी वजह से अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है। बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने ‘छैया छैया’ गाने में बॉलीवुड में कदम रखा था, ये गाना काफी हिट साबित हुआ था और इससे ही मलाइका को एक अलग पहचान मिली थी। तो वहीं मलाइका कई आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं, जो सभी हिट रहे हैं। हालांकि, मलाइका कभी बतौर एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वे लग्जरी लाइफ जीती हैं।

 

Malaika Arora Net Worth

आपको बता दें कि मलाइका भले हीं फिल्मों में नजर नहीं आती हो, लेकिन फिर भी वे करोड़ों की मालकिन हैं। मलाइका के पास लेविश अपार्टमेंट्स के साथ ही कई लग्जरी गाड़िया भी शामिल हैं। दरअसल मलाइका मुंबई के बांदा में जिस घर में रहती हैं उसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। तो वहीं एक्ट्रेस के पास 1.38 करोड़ रुपये की BMW 7 सीरीज, 20 लाख की टोयाटो इनोवा क्रिस्टा, 96 लाख की BMWX 7 के साथ ही 2.11 करोड़ की रेंज रोवर वॉग जैसी लग्जरी कारें भी है।

 

मॉडलिंग शोज और रिएलिटी शोज से कमाती हैं करोडों

तो वहीं मलाइका अरोड़ा फिल्मों की बजाय कई मॉडलिंग शोज और रिएलिटी शोज को जज करती हैं। शो में एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस करीब 5 से 6 लाख रुरये चार्ज करती हैं। साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका ने कई स्टार्टअप बिजनेस में भी इंवेस्ट किया हुआ है, जिसमें फिटनेस ऐप सरवा योगा, ई-कॉमर्स ब्रैंड लेबल लाइफ एक्सेल और कई फैशन वर्ल्ड में इंवेस्टेंट की हुई है।

 

कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर है मलाइका

बता दें कि मलाइका कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर हैं, जिसके लिए उन्हें मंथली 70 लाख से 1.6 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं, वे फिल्मों में अपने एक गाने के लिए एक्ट्रेस 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। मलाइका की कुल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 98.98 करोड़ा रुपये है।

 

Share This Article