बूझो तो जानें: क्या आप में हैं पहेली सुलझाने का दम!

Admin
1 Min Read
If you understand then know: Do you have the power to solve the puzzle?

आज यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, खास पहेली, जिनका उत्तर दों और जिनियस कहलाओं। वैसे तो हमने इनका उत्तर साथ में ही दिया हुआ है, लेकिन ईमानदारी से खुद की तार्किक शक्ति का आंकलन करें।

If you understand then know: Do you have the power to solve the puzzle?
If you understand then know: Do you have the power to solve the puzzle?

ये हैं पहेलियां

मैं हु एक अनोखी रानी,

पैरों से पीती हु पानी।

इसका सही उत्तर है- लालटेन

 

चार खड़ो को नगर बना,

चार कुएं बिना पानी,

चोर अठारह उसमे बैठे,

लिए एक रानी

आया एक दरोगा,

सबको पीट-पीटकर

कुएं में डाला।

इसका उत्तर है- कैरम-बोर्ड

 

आपस में ये मित्र बधे है,

चार पड़े है चार खड़े है।

इच्छा हो तो उस पर बैठो,

या फिर बड़े मजे से लेटो।

इसका उत्तर है- खाट/चारपाई

 

शीश कटे तो दल बने,

पैर हटाये बाद

पेट निकले बाल है।

करो शब्द यह याद।

इसका उत्तर है- बादल

 

दिन में सोये,

रात को रोये

जितना रोये

उतना खोये।

इसका सही उत्तर है- मोमबत्ती

अब ईमानदारी से कमेंट करना, आप कितने उत्तर पहले से जानते थे।

Share This Article